Friday , August 8 2025 7:04 PM
Home / News / पाकिस्तान आओ, प्लॉट दूंगा… नजीरा बनी भारत की दीपिका को पाकिस्तानी बिजनेसमैन ने दिया ऑफर

पाकिस्तान आओ, प्लॉट दूंगा… नजीरा बनी भारत की दीपिका को पाकिस्तानी बिजनेसमैन ने दिया ऑफर


राजस्थान से भाग कर पाकिस्तान जाने वाली अंजू का मामला अभी थमा नहीं था कि ऐसी एक और घटना देखने को मिली है। मंगलवार को राजस्थान के डूंगरपुर की शादीशुदा महिला दीपिका पाटीदार (35) अपने दो बच्चों को छोड़कर यूएई भाग गई। अब अंजू की ही तरह पाकिस्तानी बिजनेसमैन ने दीपिका और उसके आशिक को पाकिस्तान आने का न्योता दे दिया है। पाकिस्तान के पीएसजी कंपनी के चेयरमैन मोहसिन खान अब्बासी ने दोनों को प्लॉट और अन्य चीजें तोहफे में देने को कही हैं।
दीपिका के पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में उसने कहा कि दीपिका नकदी और आभूषण लेकर इरफान नाम के शख्स के साथ भाग गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक परिवार वालों को इसकी जानकारी तब हुई जब बुर्का पहने एक महिला की फोटो सोशल मीडिया पर सामने आई। यह मामला तब सामने आया है जब लगभग एक महीने पहले ही राजस्थान की अंजू अपने फेसबुक प्रेमी नसरुल्लाह के लिए पाकिस्तान का वीजा लेकर खैबर पख्तूनख्वा चली गई थी।
अंजू ने कर ली थी शादी – अंजू शुरुआत से ही झूठ बोलती रही। पहले उसने कहा था कि वह यहां सिर्फ घूमने आई है और नसरुल्लाह उसका दोस्त है। लेकिन बाद में दोनों के निकाह का वीडियो सामने आया। बाद में नसरुल्लाह ने साफ कर दिया कि उसने अंजू से निकाह कर लिया है। अंजू पहले से शादीशुदा थी। उसके दो बच्चे हैं। अंजू ने जब नसरुल्लाह से निकाह कर लिया था तब मोहसिन खान ने उसे प्लॉट देने का ऐलान किया था। इसके साथ ही उसने कहा था कि वह अंजू को अपनी कंपनी का ब्रांड एंबेसडर बनाने को तैयार है।
अब क्या बोला मोहसिन – मोहसिन खान अब्बासी ने अपने एक ट्वीट में कहा, ‘मुझे यह सुनकर खुशी हुई कि दीपिका नाम की एक अन्य महिला ने इस्लाम कबूल कर लिया है और उनका नाम अब नजीरा है। इस्लाम कबूल करके उन्होंने एक मुस्लिम लड़के से शादी कर ली है। अगर यह कहानी सच है तो मैं इस जोड़े को पाकिस्तान आने का आमंत्रण देता हूं। इसके अलावा मैं उन्हें अपनी कंपनी पीएसजी से प्लॉट और अन्य चीजें उपहार में देने को तैयार हूं।’