Friday , December 13 2024 5:45 AM
Home / Entertainment / Bollywood / कॉमेडियन डा.गुलाटी ने मोदी को लिखा पत्र, कहा दाउद को पकड़िए

कॉमेडियन डा.गुलाटी ने मोदी को लिखा पत्र, कहा दाउद को पकड़िए

9
मुंबई- टीवी कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो के मशहूर कॉमेडियन डॉक्टर गुलाटी एक बार फिर से चर्चा में है। डॉक्टर गुलाटी जैसे किरदार निभाने वाले सुनील ग्रोवर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक अजीब मांग की है। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री को एक ओपन लेटर लिखा है जिसमें उन्होंने मोदी से गुजारिश की है कि वह कॉफी पर दाऊद का इंटरव्यू करना चाहते हैं। सुनील ने खत में लिखा है कि हमारे पास हजारों सवाल हैं और हम सुनना चाहते हैं कि मुंबई बम धमाका कराने वाला अपने बचाव में क्या कहता है।

सुनील ग्रोवर ने इस पत्र में PM से आग्रह किया है कि 1993 के मुंबई धमाकों में इब्राहिम की भूमिका के संदर्भ में उसपर मामला चलाने की प्रक्रिया को तेज किया जाए और दाऊद को गिरफ्तार किया जाए।

बता दें सुनील ग्रोवर की फिल्म ‘कॉफी विद डी’ रिलीज होने वाली है जिसमें वह एक पत्रकार का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म ‘कॉफी विद डी’ की कहानी एक पत्रकार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो कि दाऊद इब्राहिम का इंटरव्यू लेने की कोशिश कर रहा है। फिल्म के आखिर में उसकी कोशिश कामयाब होती है और वह दाऊद का इंटरव्यू लेता है।

अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि वह पत्रकार बनकर कैसे लोगों को हंसाते है। इस फिल्म का ट्रेलर अभी हाल ही में रिलीज किया गया। इस फिल्म का निर्देशन विशाल शर्मा ने किया है।