Friday , January 16 2026 12:14 AM
Home / News / आतंकवाद के मुद्दे को लेकर शिकंजा कसने से बौखलाया पाक, भारत पर लगाए आरोप

आतंकवाद के मुद्दे को लेकर शिकंजा कसने से बौखलाया पाक, भारत पर लगाए आरोप


इस्लामाबादः आतंकवाद के मुद्दे को लेकर शिकंजा कसते हुए फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) द्वारा पाकिस्तान को ‘ग्रे सूची’ में डालने के बाद बौखलाया पाक भारत पर उल्टा आरोप लगा रहा है। पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहम्मद आजम ने मीडिया से बातचीत दौरान कहा कि FATF पर अमरीका और भारत का अत्यधिक दबाव है। आजम ने आगे कहा कि इन देशों ने चीन और सऊदी अरब पर भी दबाव डाला है कि वह पाकिस्तान की मदद न करें और न ही इस मामले में कोई हस्तक्षेप करें।
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, पाकिस्तान ने अपने वित्त मंत्री शमशाद अख्तर को देश का बचाव करने के लिए चुना है। अख्तर एफएटीएफ की बैठक में पाकिस्तान का पक्ष रखेंगे और ग्रे सूची से अपना नाम हटाने की मांग करेंगे। इसके साथ ही पाक वित्त मंत्री मनी लॉन्ड्रिंग, आतंकी फंडिंग और आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में FATF को जानकारी देंगे।
बता दें कि पाकिस्तान पर आतंकवाद को आर्थिक मदद मुहैया कराने वाले देशों की सूची में डाले जाने का और ब्लैक लिस्ट होने का खतरा मंडरा रहा है। इस खतरे को भांपते हुए पाकिस्तान सरकार ने एक नया प्लान बनाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ब्लैक लिस्ट होने से बचने के लिए पाकिस्तान ने 15 महीनों के अंदर 26-सूत्रीय एक्शन प्लान तैयार किया है। इस प्लान में यह बताया गया है कि वह आतंकियों को दिए जाने वाली आर्थिक मदद पर कैसे रोक लगाएगा और इसके लिए कौन-कौन से कदम उठाएगा।