Wednesday , August 6 2025 4:20 AM
Home / Entertainment / ‘पाइरेट्स ऑफ द केरेबियन’ को दोबारा बनाने पर विचार

‘पाइरेट्स ऑफ द केरेबियन’ को दोबारा बनाने पर विचार


लॉस एंजिल्स। वाल्ट डिज्नी कंपनी अपनी ब्लॉकबस्र्टर फ्रेंचाइजी ‘पाइरेट्स ऑफ द केरेबियन’ को दोबारा बनाने पर विचार कर रही है।‘डेडलाइन डॉट कॉम’ ने सूत्रों के हवाले से बताया कि स्टूडियो के अधिकारियों ने फिल्म के लिए ‘डेडपूल’ की लेखन टीम में शामिल रेट रीस और पॉल वेरनिक से मुलाकात की है।
‘पाइरेट्स ऑफ द केरेबियन’ के निर्माता जैरी ब्रखमेर इसमें भी निर्माता रहेंगे।
अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि इसमें और कौन से पुराने कलाकार दोबारा लिए जाएंगे। इनमें फिल्म फ्रेंचाइजी की पहली पांच फिल्मों में ‘जैक स्पैरो’ का किरदार निभाने वाले अभिनेता जॉनी डेप भी शामिल हैं।