
कोरोना वायरस से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अलग ही तरह की शिकायत है। उनका कहना है कि संक्रमण से बचने के उपायों के कारण वह अपने चेहरे तक को नहीं छू पा रहे हैं जिसे वह काफी मिस करते हैं। उन्होंने यह बात वाइट हाउस की एक मीटिंग के दौरान कही।
दुनियाभर के 70 देशों में फैल चुके कोरोना से अमेरिका भी अछूता नहीं है। यहां अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है और 100 लोग संक्रमित हैं। ट्रंप सरकार तमाम जरूरी एहतियात बरती रही है। वहीं, ट्रंप का दावा है कि यह बीमारी किसी चमत्कार की तरफ गायब हो जाएगी तो विपक्षी डेमोक्रैट्स इससे लड़ने के लिए जरूरी फंड्स की मांग कर रहे हैं।
उधर, ट्रंप ने बुधवार को वाइट हाउस में एयरलाइन कंपनियों के एग्जिक्यूटिव्स और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कोविड-19 वायरस के प्रसार को रोकने के लिए स्वच्छता उपायों पर बैठक की। इसी दौरान अधिकारियों ने बताया कि किस तरह विमान के यात्रियों के लिए साफ-सफाई के अभियान तेज कर दिए गए हैं।
बैठक में मौजूद वाइट हाउस के कोरोना वायरस रेस्पॉन्स कोऑर्डिनेटर डेबोराह बिरक्स ने ट्रंप को याद दिलाया, ‘हर कोई अपना हाथ धोते रहें और अपने चेहरे को न छुएं।’ इसी पर ट्रंप ने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘मैंने कुछ सप्ताह से अपना चेहरा नहीं छुआ है, मैं इसे मिस करता हूं।’
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website