
भारतीय उपमहाद्वीप में कोरोना वायरस के मामलों उछाल को देखते हुए ऑस्ट्रालिया ने यात्रियों के आगमन को लेकर बड़ा फैसला किया है। ऑस्ट्रालिया के व्यापार, पर्यटन और निवेश मंत्री दान तेहन ने कहा है कि देश 2022 के अंत तक अपनी सीमाओं को यात्रियों के लिए बंद रख सकता है। उन्होंने कहा कि कहा कि इस तरह के प्रतिबंध ऑस्ट्रेलिया को COVID मुक्त रखने के लिए महत्वपूर्ण हैं।
उन्होंने कहा कि फिलहाल यह कहना मुश्किल है कि ऑस्ट्रेलियाई सीमाएं फिर कब खुलेंगी। उन्होंने स्काई न्यूज को बताया कि ” इस बारे में सबसे अच्छा अनुमान अगले साल की दूसरी छमाही के मध्य में होगा”। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के साथ हवाई यात्रा बुलबुला समझौते किया है जिसके अनुसार उन देशों के यात्रियों पर रोक लगा दी गई है जहां फिर से COVID-19 मामलों वृद्धि देखी जा रही है।
डैन ने यह भी कहा कि महामारी को देखते हुए कुछ और कड़े समझौते भी करने पड़ सकते हैं। बहुत कुछ इस बात पर भी निर्भर करता है कि हम वैश्विक महामारी से कैसे निपटते हैं। आंकड़ों के अनुसार कोरोना महामारी से पहले ऑस्ट्रेलिया में हर महीने 1 मिलियन टूरिस्ट आते थे लेकिन अब यह संख्या घटकर लगभग 7000 रह गई है। कोरोना काल के लिए सख्त नियम और कानून बनाए गए हैं जिसके तहत आस्ट्रलिया आने वाले यात्रियों को 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन रहना जरूरी है।
Home / News / Corona Effect: ऑस्ट्रेलिया 2022 तक नहीं खोलेगा अंतर्राष्ट्रीय सीमाएं, यात्रियों के प्रवेश पर कड़ा बैन
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website