
चीन के वुहान से शुरू हुए कोरोना ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है। दुनिया भर में कुल 14,30,141 लोग कोरोना से संक्रमित हैं जबकि 83,109 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं कोरोना वायरस के कहर से अमेरिका बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। कोरोना वायरस के प्रकोप से न्यूयॉर्क शहर में मरने वाले लोगों की संख्या मंगलवार को 3,200 से अधिक हो गई, जो 9/11 को वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुए हमले में मारे गए लोगों की संख्या से भी अधिक है।
9/11 से भी बड़ा दर्द दे गया है कोरोना
दरअसल कोविड-19 से न्यूयॉर्क शहर में 3200 लोगों की मौत हुई है। अमेरिकी धरती पर हुए सबसे घातक आतंकी हमले 9/11 में शहर के 2,753 लोग और कुल 2,977 लोग मारे गए थे, जब 11 सितंबर, 2001 को आतंकवादियों ने विमानों का अपहरण कर उन्हें पेंटागन के दो टावरों से टकरा दिया और एक विमान पेंसिल्वेनिया के एक क्षेत्र में गिरा था। इन आकड़ों के मुताबिक कोरोना अब 9/11 से भी बड़ा दर्द दे गया है।
76 दिन से घरों में बंद वुहान के लोगों ने ली चैन की सांस
चीन (China) के वुहान शहर से शुरू हुआ कोरोना वायरस (Coronavirus) पूरे विश्व में अपना कहर बरपा रहा है। इस वायरस ने दुनिया में लाखों की संख्या में लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है लेकिन वहीं अब खुद चीन के वुहान शहर ने 76 दिन के लॉकडाउन के बाद इस वायरस से निजात पा ली है। वुहान में लॉकडाउन को देखते हुए ही दुनिया के कई देशों ने इस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन का यही मॉडल अपनाया था।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website