Wednesday , August 6 2025 9:26 PM
Home / Entertainment / ग्रैमी अवॉर्ड्स पर भी पड़ी कोरोना की मार, 31 जनवरी को होने वाला इवेंट हुआ स्थगित

ग्रैमी अवॉर्ड्स पर भी पड़ी कोरोना की मार, 31 जनवरी को होने वाला इवेंट हुआ स्थगित

अमेरिका के लॉस एंजेलिस में 31 जनवरी को आयोजित होने वाले 64वें ग्रैमी अवॉर्ड्स (64th Grammy Awards) के इवेंट को स्थगित कर दिया गया है. इसकी वजह है तेजी से बढ़ रहा कोरोनावायरस का ओमिक्रॉन वेरिएंट. द रिकॉर्डिंग अकादमी (The Recording Academy), जो इस प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह का आयोजन करती है, उसने बुधवार को इसके स्थगित करने की घोषणा की है. अकादमी का कहना है कि 31 जनवरी को होने वाले इस ग्रैंड इवेंट में ओमिक्रॉन के कारण रिस्क बढ़ सकता है.
द रिकॉर्डिंग अकादमी का ये भी कहना है कि उनके द्वारा जल्द ही इस इवेंट की नई तारीख का ऐलान किया जाएगा. ग्रैमी के आधिकारिक ब्रोडकास्ट सीबीएस और द रिकॉर्डिंग अकादमी ने इस मामले को लेकर अपना संयुक्त बयान जारी किया है. इस बयान में कहा गया है कि शहर और राज्य के अधिकारियों, स्वास्थ्य और सुरक्षा विशेषज्ञों, कलाकार समुदाय और हमारे कई सहयोगियों के साथ विचार और विमर्श के बाद, रिकॉर्डिंग अकादमी और सीबीएस ने 64वें ग्रैमी अवॉर्ड शो को स्थगित कर दिया है.
जल्द होगी नई तारीख की घोषणा : बयान में आगे लिखा गया है कि हमारी म्यूजिक कम्यूनिटी के लोगों का स्वास्थ्य और सुरक्षा, लाइव ऑडियंस और हमारे शो का निर्माण करने के लिए अथक परिश्रम करने वाले सैकड़ों लोग हमारी प्राथमिकता सबसे पहले हैं. हम संगीत की सबसे बड़ी रात का जश्न मनाने के लिए उत्सुक हैं. इस जश्न की नई तारीख की घोषणा जल्द ही की जाएगी.
आपको बता दें कि पिछले साल भी ग्रैमी अवॉर्ड्स को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया था. 2021 की शुरुआत में अधिकांश प्रमुख पुरस्कारों की तरह, कोरोनोवायरस के कारण ग्रैमी अवॉर्ड्स को स्थगित करने फैसला लिया गया था. पिछले साल संगीत के इस जश्न को स्टेपल्स सेंटर के बजाय लॉस एंजलिस कन्वेंशन सेंटर में आउटडोर सेट्स पर आयोजित किया गया था. इतना ही नहीं, सोशल डिस्टेसिंग को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग स्टेज का निर्माण किया गया था और सेलिब्रिटीज के बैठने की जगह में भी तब्दीली की गई थी. इसके अलावा ऑडियंस की बैठने की क्षमता को भी कम किया गया था.
बेयॉन्से और टेलर स्विफ्ट के लिए यह एक बड़ी म्यूजिकल नाइट थी. लाइव परफॉर्मेंस के कारण ग्रैमी अन्य अवार्ड्स शोज से अपनी अलग पहचान रखता है. हालांकि, पिछले साल क्राउड के कारण लाइव परफॉर्मेंस पर भी ब्रेक लगा था. इन दिग्गज सिंगर्स ने स्टेज पर अपनी मौजूदगी तो दर्ज कराई थी, लेकिन उनके परफॉर्मेंस के गानों की रिकॉर्डिंग पहले ही कर ली गई थी और स्टेज पर टेप्स को बजाया गया था.