
पाकिस्तान कोरोना वायरस (Coronavirus Updates) के मामले में चीन को पीछे छोड़कर एशिया में दूसरे स्थान पर आ गया है। बता दें कि शुक्रवार शाम को पाकिस्तान में कोरोना वायरस के कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 91365 तक पहुंच गई है।
पाकिस्तान कोरोना वायरस के मामले में चीन को पीछे छोड़कर एशिया में दूसरे स्थान पर आ गया है। बता दें कि शुक्रवार शाम को पाकिस्तान में कोरोना वायरस के कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 91365 तक पहुंच गई है, जबकि अबतक 1899 लोगों की मौत हो चुकी है। पाकिस्तानी स्वास्थ मंत्रालय के अनुसार, अबतक कोरोना से 31 हजार के आसपास लोग ठीक हो चुके हैं।
कहां कितने मामले
पाकिस्तान में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले सिंध प्रांत से सामने आए हैं। यहां संक्रमितों की कुल तादाद 34889 पहुंच गई है। जबकि दूसरे स्थान पर पंजाब प्रांत है। यहां कोरोना के मरीजों की संख्या 33144 हो गई है। इसके अलावा प्रधानमंत्री इमरान खान के खैबर पख्तूनख्वा में 12459 मामले सामने आए हैं। वहीं, बलोचिस्तान में 5776 केस मिले हैं।
पाक में दूसरा लॉकडाउन नहीं: इमरान खान
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि वे देश में दूसरा लॉकडाउन लागू करने का जोखिम नहीं उठा सकते हैं। इमरान खान ने देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि वे कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए सरकार के मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) का पालन करें। उन्होंने कहा कि हम लॉकडाउन में वापस नहीं जा सकते, यह देश इसे बर्दाश्त नहीं कर सकता।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website