Tuesday , December 23 2025 7:42 AM
Home / News / कोरोना: जल्द हो सकती है UN सिक्यॉरिटी काउंसिल के स्थायी सदस्यों की बैठक, ट्रंप और मैक्रों ने की चर्चा

कोरोना: जल्द हो सकती है UN सिक्यॉरिटी काउंसिल के स्थायी सदस्यों की बैठक, ट्रंप और मैक्रों ने की चर्चा


कोरोना वायरस से निपटने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैन्युअल मैक्रों ने फोन पर बात की। जल्द ही UNSC की बैठक बुलाने पर चर्चा की गई।
कोरोना वायरस के दुनिया में सबसे ज्यादा इन्फेक्शन्स झेल रहे अमेरिका और अब तक 5,000 से ज्यादा लोगों को खो चुके फ्रांस ने इस मुद्दे पर आपस में चर्चा की है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैन्युअल मैक्रों ने शुक्रवार को जल्द ही UN सिक्यॉरिटी काउंसिल के 5 स्थायी सदस्यों की बैठक बुलाने पर चर्चा की है। अमेरिका में अब तक कोरोना के कारण 6,786 लोगों की मौत हो चुकी है।
UNSC की बैठक पर चर्चा
वाइट हाउस की ओर से यह जानकारी दी गई है कि कोरोना वायरस के खिलाफ मिलकर लड़ने के लिए यह बैठक की जाएगी। UNSC के पांच स्थायी सदस्य हैं-रूस, चीन, फ्रांस, अमेरिका और ब्रिटेन। दोनों नेताओं ने फोन पर बात की जिसके बारे में वाइट हाउस ने बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप और राष्ट्रपति मैक्रों ने चर्चा की कि P5 की बैठक जल्द ही की जाएगी ताकि इस आपदा को हराने के लिए UN का सहयोग बढ़ाया जाए और अंतरराष्ट्रीय शांति और सिक्यॉरिटी सुनिश्चित किया जा सके।
स्पेन के लिए बेहद कठिन वक्त
कोरोना वायरस से जूझ रहे स्पेन के लिए सोमवार का दिन काफी दुखद रहा है जब एक ही दिन 849 लोगों की मौत हो गई। यहां संक्रमित लोगों की संख्या में भी काफी वृद्धि हुई है और 24 घंटे में 9,000 से अधिक लोग पॉजिटिव पाए गए।
इटली में मृतकों के सम्मान में झुकाया गया झंडा
स्पेन से पहले इटली में मरने वालों की संख्या 1000 के करीब पहुंच गई थी। हालांकि, इसमें गिरावट आई है। मरने वालों की संख्या 11 हजार से ऊपर है जबकि पॉजिटिव केस एक लाख से अधिक है। 6 करोड़ की जनसंख्या वाला यह देश बुरी तरह से टूट गया है। मंगलवार को पूरी इटली में मृतकों के सम्मान झंडा झुका दिया गया
US: डेढ़ लाख संक्रमित, एक दिन में 500 से ज्यादा मौतें
अमेरिका में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या डेढ़ लाख के पार पहुंच गई है और तीन हजार से अधिक लोगों की अब तक जान गई है। वहीं, अकेले सोमवार को यहां 540 लोगों की मौत हो गई जिससे पूरे देश में हड़कंप मच गया है। है। स्वास्थ्य विभाग से लेकर सेना सभी अलर्ट पर है और अस्थायी अस्पताल बनाए जा रहे हैं।
फ्रांसः एक दिन में 400 मौत, 5000 मरीज की हालत गंभीर
इटली और स्पेन के बाद यूरोप में फ्रांस में सबसे अधिक मौतें हुई हैं। कोविड19 की चपेट में यहां 3,024 लोगों की जानें गई हैं। वहीं, सोमवार को 418 लोगों की मौत हो गई है। देश के स्वास्थ्य विभाग के डायरेक्टर जनरल ने कहा कि देश में अभी भी 5 हजार से अधिक मरीज की हालत गंभीर है।
ईरानः 24 घंटे में करीब 150 मौतें
पश्चिम एशियाई देश ईरान कोरोना प्रभावित देशों की सूची में टॉप 10 में शामिल है। यहां पॉजिटिव केस की संख्या 44 हजार से ऊपर है और 2,898 लोगों की मौत हो गई है। यहां पिछले 24 घंटे में 117 लोगों की जान गई है।
यूरोप में 40,000 से ज्यादा की मौत
ट्रंप और मैक्रों ने क्षेत्रीय और द्विपक्षीय मुद्दों पर भी चर्चा की। ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका फ्रांस के लोगों के साथ खड़ा है। उन्होंने फ्रांस में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की। काउंसिल के बाकी देशों की बात करें तो चीन में 3,322, ब्रिटेन में 3,605 और रूस में 34 लोगों की मौत कोरोना के कारण हो चुकी है। यूरोप में अब तक कोरोना के कारण 40,000 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है।