Tuesday , December 23 2025 11:28 AM
Home / News / कोरोनाः न्यू यॉर्क में 24 घंटे में रेकॉर्ड 779 लोगों की मौत, अब 6 हजार से ज्यादा लोगों ने गंवाई जान

कोरोनाः न्यू यॉर्क में 24 घंटे में रेकॉर्ड 779 लोगों की मौत, अब 6 हजार से ज्यादा लोगों ने गंवाई जान


न्यू यॉर्क में एक दिन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या ने नया रेकॉर्ड बनाया है। बुधवार को न्यू यॉर्क में 24 घंटे के अंदर 779 लोगों ने जान गंवाई। एक दिन में मौत का यह सर्वाधिक आंकड़ा है।
अमेरिका के न्यू यॉर्क में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण एक दिन में 779 लोगों की मौत हो गई। एक दिन में मौत का यह सर्वाधिक आंकड़ा है। न्यूयार्क के गवर्नर एंड्र्यू कुओमो ने इसकी जानकारी दी। कुओमो ने आगाह किया कि मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ सकती है।
कोरोना वायरस पर नियमित ब्रीफिंग में उन्होंने बुधवार को कहा, ‘दुखद समाचार केवल दुखद ही नहीं है। दुखद समाचार असल में भयानक है। मरने वालों की संख्या एक दिन में अब तक सबसे अधिक है। यह संख्या 779 तक पहुंच गई है। आप मरने वालों की संख्या देखेंगे तो यह धीरे-धीरे बढ़ रही है और यह नई उंचाई तक पहुंच गई है।

मंगलवार को न्यूयार्क में कोरोना वायरस से 731 लोगों की मौत हो गई थी जो उस दिन तक सर्वाधिक थी। कुओमो ने कहा कि 9-11 के आतंकवादी हमले में 2753 लोग मारे गए थे जबकि कोरोना वायरस के कारण न्यूयार्क में 6 हजार 268 लोगों की मौत हो चुकी है।