
Coronavirus in China: चीन के वुहान (Wuhan News) में कोरोना वायरस के 6 नए मामले सामने आए हैं। चीनी सरकार ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए एक अधिकारी को बर्खास्त कर दिया है। बता दें कि चीन में रविवार को संक्रमण के 17 नए मामले सामने आए थे। जिसके बाद चीन में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 82918 हो गई है।
चीन में कोरोना वायरस संक्रमण का केन्द्र रहे वुहान शहर में 30 दिन से ज्यादा समय के बाद संक्रमण के 6 नए मामले सामने आए हैं। सरकार ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए एक स्थानीय अधिकारी को खराब प्रबंधन के सिलसिले में बर्खास्त कर दिया गया है। शिन्हुआ ने अपनी एक खबर में बताया कि सत्तारूढ़ चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के चांगक्विंग स्ट्रीट कार्यसमिति के सचिव झांग यूजिन को वुहान के सनमिन आवासीय समुदाय में संक्रमण के मामले सामने आने के बाद पद से हटा दिया गया है।
एक ही आवासीय समुदाय में मिले ये मामले
कोरोना वायरस संक्रमण के ये सभी मामले सनमिन आवासीय समुदाय में पाए गए हैं। खबर में कहा गया है कि झांग को आवासीय परिसर का सही प्रकार से प्रबंधन नहीं कर पाने की वजह से पद से हटाया गया है। इस स्थान में पहले संक्रमण के 20 मामले सामने आए थे। वुहान में संक्रमण के पांच नए मामले रविवार को और एक मामला शनिवार को सामने आया। यहां 35 दिन से संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया था।
चीन में कुल मामलों की संख्या 82,918 हुई
चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के अनुसार रविवार को देश में संक्रमण के 17 नए मामले सामने आए हैं जिनमें से सात मामले विदेश से आए लोगों से जुड़े हैं। इसी के साथ देश में संक्रमण के मामले बढ़ कर 82,918 हो गए हैं।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website