
सऊदी अरब ने कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर लागू किए गए देशव्यापी कर्फ्यू को खत्म कर दिया हैं। हालांकि यहां लोगों की आवाजाही को लेकर अब भी कई तरह की पाबंदियां जारी रहेंगी। सऊदी अधिकारियों ने बताया कि कफ्यू खत्म होने से देश में आर्थिक और व्यवसायिक गतिविधियां शुरू हो जाएंगी लेकिन अंतरराष्ट्रीय और धार्मिक यात्रा अभी भी बंद रहेगी।
हज को लेकर कोई ऐलान नहीं
सऊदी अरब प्रशाासन इस साल जुलाई से शुरू होने वाली हज यात्रा को लेकर अभी तक कोई ऐलान नहीं किया है। बता दें कि पहले खबर आई थी कि हज यात्रा को लेकर सऊदी अधिकारी बैठकें कर रहे हैं और एक सप्ताह के अंदर ही हज को लेकर बड़ी घोषणा हो सकती है। बता दें कि हर साल 20 लाख के करीब तीर्थयात्री सऊदी अरब हज के लिए आते हैं।
सऊदी अर्थव्यवस्था पर गंभीर प्रभाव
सऊदी प्रशासन ने मार्च में ही सभी देशों से अपील करते हुए कहा था कि वे कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हज के कोटे को कम रखें। सऊदी अरब की अर्थव्यवस्था में हज और उमराह से होने वाली आमदनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। माना जा रहा है कि इस साल हज को स्थगित करने से सऊदी की अर्थव्यवस्था को तगड़ी चोट लगेगी।
कोटे के 20 फीसदी लोक कर सकते हैं हज!
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, सऊदी प्रशासन इस साल बुजुर्ग तीर्थयात्रियों पर प्रतिबंध और गंभीर स्वास्थ्य जांच सहित कई तरह के अन्य प्रतिबंधों पर भी विचार कर रहा है। जिसके तहत प्रत्येक देश को हज का जितना कोटा दिया गया है उसके 20 फीसदी ही लोग इस बार हज यात्रा कर सकेंगे।
सऊदी में कोरोना के 1 लाख 54 हजार मामले
बता दें कि सऊदी अरब में भी कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। रविवार तक यहां संक्रमितों की संख्या 154,233 हो गई, जबकि 1230 लोगों की मौत हुई है। सऊदी अरब में कोरोना का पहला मामला 2 मार्च को सामने आया था जिसके बाद अप्रैल और मई में इसकी रफ्तार काफी तेज हुई है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website