Tuesday , December 23 2025 6:08 AM
Home / News / कोरोना वायरसः अमेरिका चीन सहित अन्य देशों को करेगा 10 करोड़ डॉलर की मदद

कोरोना वायरसः अमेरिका चीन सहित अन्य देशों को करेगा 10 करोड़ डॉलर की मदद


अमेरिका ने कोरोना वायरस से प्रभावित चीन तथा अन्य देशों को इस महामारी से लड़ाई के लिए 10 करोड़ डॉलर की मदद की पेशकश की है। विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने शुक्रवार को कहा, ‘‘इस महामारी से लड़ाई के लिए यह प्रतिबद्धता अमेरिका के मजबूत नेतृत्व को प्रमाणित करती है।”
बता दें चीन में महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस से बृहस्पतिवार को और 73 लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या बढ़कर 637 पर पहुंच गई। साथ ही कोरोना वायरस के पुष्ट मामलों की संख्या 31,000 के पार पहुंच गई। इस बीच चीन में उस चिकित्सक की मौत का शोक मनाया जा रहा है जिसने सबसे पहले कोरोना वायरस के बारे में जानकारी दी थी।
चीन कोरोना वायरस से पेशेवर ढंग से निपट रहाः ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि चीन कोरोना वायरस महामारी से ‘बेहद पेशेवर’ तरीके से निपट रहा है। ट्रंप ने कहा कि इस वायरस के प्रकोप के बारे में उन्होंने चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से बात की और यह बातचीत अच्छी रही। उन्होंने कहा कि इस आपदा से निपटने के लिए चीन बहुत मेहनत कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर अमेरिका और चीन मिलकर काम कर रहे हैं।