
ऑस्ट्रेलिया के टॉप यूनिवर्सिटियों ने शुक्रवार को आगाह किया कि चीनी छात्र ऑस्ट्रेलिया या न्यूजीलैंड में पढ़ाई छोड़ सकते हैं। कैनबरा ने कोरोना वायरस के चलते लगाया गया यात्रा प्रतिबंध बढ़ा दिया है जो अरबों डॉलर के इस क्षेत्र के लिए बड़ा झटका है। विश्वविद्यालयों का प्रतिनिधित्व करने वाले ‘‘ग्रुप ऑफ ऐट” के मुख्य कार्यकारी विकी थॉमसन ने कहा कि करीब 70,000 चीनी वीजा धारकों को आठ शीर्ष विश्वविद्यालयों में अपनी पढ़ाई शुरू करनी है लेकिन 1 फरवरी से शुरू हुए प्रतिबंध के कारण वे फंस गए हैं।
थॉमसन ने कहा कि हम अपने छात्रों को यकीन से नहीं कह सकते कि वे वास्तव में कब यहां आ सकते हैं। हम अनिश्चित दौर में जी रहे हैं। प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने गुरुवार को ऐलान किया था कि प्रतिबंध को कम से कम एक और सप्ताह के लिए बढ़ाया जाएगा जिस पर चीन ने नाराजगी जाहिर की है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website