
कोरोना वायरस (Coronavirus ) से जूझ रहे अफ्रीका महाद्वीप ( Africa Continent) में कई देशों में लोग खाने-पीने के सामानों की भारी किल्लत महसूस कर रहे हैं। हालात यह है कि कई जगहों पर दंगे भड़क गए हैं और सेना को तैनात किया गया है।
पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के कारण मरीजों और मौत के आंकड़ों में दिनोंदिन तेजी आ रही है, तो वहीं दूसरी तरफ लोगों की बेबसी, गरीबी और पेट की भूख उन्हें सड़कों पर उतरने को मजबूर कर रही है। ऐसी ही कहानी अफ्रीका महाद्वीप के अधिकतर देशों में देखने को मिल रही है जहां खाने की कमी को लेकर दंगे भड़क गए हैं और स्थिति को कंट्रोल करने के लिए अब सेना को तैनात किया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो केपटाउन में प्रदर्शन जारी है तो वहीं लेसोथो में सेना की तैनाती की जा रही है जबकि नाईजीरिया सरकार के शीर्ष स्टाफ की मौत हो गई है। लोग खाने के लिए पुलिस और अन्य लोगों पर हमला कर रहे हैं, दुकानों को लूट रहे हैं। खाने के लिए सड़कों पर बड़ी तादाद में लोग जुट रहे हैं। कई जगह दंगे और लोगों के बीच मारपीट की खबरें सामने आ गई हैं।
नाईजीरिया में हालात सामान्य होते नहीं दिख रहे हैं। पुलिस को रबर बुलेट और आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ रहा है। बता दें कि अफ्रीका के 54 देशों में अभी तक कोरोना के 52 मौत के मामले सामने आए हैं जबकि 20 हजार के करीब लोग इसकी चपेट में हैं। उधर, दुनिया में 165,058 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो गई है और 24,06,905 लोग इससे संक्रमित हैं।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website