
ईरान में कोरोना वायरस से 21 और लोगों की मौत के बाद आंकड़ा बढ़कर 145 तक पहुंच गया है। कोरोना वायरस के चलते शनिवार को सांसद फतेमह रहबर (55) की मौत हो गई। सरकारी न्यूज एजेंसी ईरना ने यह जानकारी दी। एजेंसी के मुताबिक, तेहरान निर्वाचन क्षेत्र से हाल ही संसद के सदस्य चुने गए रहबर दूसरे सांसद हैं, जिनकी कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है।
उन्होंने बताया कि ईरान में इस वायरस के चलते अब तक 7 नेताओं और अधिकारियों की जान जा चुकी है। ईरान में तेजी से फैले कोरोना वायरस से देशभर में 4,747 लोग संक्रमित हैं जबकि कम से कम 145 की मौत हो चुकी है। ईरान ने वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए सभी स्कूलों और विश्वविद्यालयों को बंद करने के साथ ही सांस्कृतिक और खेल के सभी बड़े उत्सव रद्द कर दिए हैं। वायरस का संक्रमण ईरान के सभी 31 प्रांत में फैल गया है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website