Tuesday , December 23 2025 4:24 PM
Home / News / स्पेन में कोरोना वायरस लॉकडाउन को 9 मई तक बढ़ाया गया

स्पेन में कोरोना वायरस लॉकडाउन को 9 मई तक बढ़ाया गया


पूरी दुनिया में कोरोना वायरस (CoronaVirus) के कहर से त्रस्त है। अमेरिका और इटली के बाद कोरोना की वजह से सबसे ज्यादा मौतें स्पेन (Spain) में हुई हैं। इसी सिलसिले में स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने देश में लॉकडाउन (Lockdown) को 9 मई तक बढ़ा दिया है।
कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप पूरी दुनिया में जारी है। स्पेन (Sapin) कोरोना की सबसे ज्यादा त्रासदी झेल रहे देशों में से एक है। इसी को देखते हुए स्पेन में कोरोना वायरस लॉकडाउन (Corona Lockdown) को 9 मई तक के लिए बढ़ा दिया है। प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने इसकी घोषणा की।
स्पेन में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 20 हजार के पार हुआ
स्पेन में कोरोना वायरस के कारण मरने वालों की संख्या शनिवार को 20 हजार पहुंच गई, जबकि संक्रमण के मामले 1,90,000 से अधिक हो गये। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि महामारी के कारण अब तक 20 हजार 43 लोगों की मौत हो गई है और पिछले 24 घंटे में स्पेन में 565 लोग मारे गए हैं। यहां कोरोना संक्रमण के लगभग 4,500 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि स्पेन में अबतक 74,000 से अधिक लोग ठीक संक्रमण से मुक्त चुके हैं।
अमेरिका और इटली के बाद सबसे ज्यादा मौतें स्पेन में
स्पेन कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित देशों में शामिल है। स्पेन से ज्यादा मौतें केवल अमेरिका और इटली में हुई है। नोवेल कोरोना वायरस से अमेरिका में अब तक 37,158 लोगों की मौत हो गई है जबकि 710,021 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। वहीं, इटली दुनिया में दूसरा सबसे प्रभावित देश है, जहां कोरोना संक्रमण की वजह 22,745 लोगों की मौत हुई है और संक्रमण के 1,72,434 मामले हैं।