
कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) का कहर झेल रहे इटली (Italy) के लिए सोमवार को एक अच्छी खबर आई। यहां पहली बार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी देखी गई। इटली में अबतक कोरोना की वजह से 23,660 लोगों की मौत हुई है।
कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) पूरी दुनिया में कहर बरपा रही है। हालांकि इस बीच इटली से एक अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। इटली (Italy) में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या में सोमवार को पहली बार कमी दर्ज की गई। देश में सबसे पहला संक्रमण का मामला फरवरी में सामने आया था।
फ्रांस की नागरिक सुरक्षा सेवा के मुताबिक, संक्रमित होने के बाद 108,237 लोगों का या तो अस्पताल में इलाज किया गया या घरों में इनके स्वास्थ्य का ख्याल रखा जा रहा था। नागरिक सुरक्षा सेवा के प्रमुख एंगेलो बोरेली ने कहा, ‘पहली बार, हमने एक नया सकारात्मक संकेत देखा है। संक्रमित लोगों की संख्या में कमी आई है।’
इटली में अबतक कोरोना की वजह से 23,660 लोगों की मौत
इटली कोविड-19 (Covid-19) के संक्रमण से दूसरा सबसे अधिक प्रभावित देश है जहां अबतक 23,660 लोगों की मौत के साथ 1,78,972 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।। इसी प्रकार स्पेन में 2,00,210 लोग संक्रमित हुए हैं जिनमें से 20,852 लोगों की मौत हुई है।
यूरोप में मरने वालों का आंकड़ा एक लाख के पार
यूरोप में कोरोना वायरस महामारी बुरी तरह से कहर बरपा रही है। यूरोप में कोविड-19 संक्रमण से अबतक 11,83,307 लोग संक्रमित हुए हैं जिनमें से 1,04,028 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। वहीं, ब्रिटेन में 16,060 लोगों की वायरस के संक्रमण से मौत हुई है और कुल 1,20,067 लोग संक्रमित हुए हैं।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website