
जानलेवा कोरोना वायरस से चीन समेत पूरी दुनिया में हड़कंप मचा हुआ है। चीन में घातक कोरोना वायरस से 30 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 3,042 हो गई है। इसी बीच चीन के बाद कोरोना का सबसे ज्यादा असर ईरान पर पड़ा है जहां 3500 लोग संक्रमित हैं और वायरस के संक्रमण से 107 लोगों की मौतें हो चुकी हैं।
इसी बीच सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है जिसमें ईरान के शवगृह की फर्श पर लाशों के ढेर दिखाई दे रहे हैं। तस्वीरों में ईरान के शवगृह में फैले शवों के बीच वर्कर प्रोटेक्टिव सूट और मास्क पहनकर आवाजाही करते हुए लोग भी दिखाई दे रहे हैं।
यह तस्वीरें ईरान के कॉम बहशत-ए-मासूमह की हैं। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि यह तस्वीरें ईरान के शवगृह की ही हैं।
चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 3,042 हुई, 80,552 लोग संक्रमित
आपको बतां दे कि चीन में घातक कोरोना वायरस से 30 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 3,042 हो गई है। इसके अलावा वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 80,552 है। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने कहा कि उसे बृहस्पतिवार को चीन में कोरोना वायरस के 143 नये मामलों और 30 से अधिक लोगों की मौत की जानकारी मिली है। एनएचसी ने शुक्रवार को बताया कि 30 में से 29 मौत हुबेई प्रांत में जबकि एक व्यक्ति की मौत हेनान प्रांत में हुई।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website