
Britain PM Boris Johnson ने रविवार को ऐलान किया है कि प्राइमरी स्कूलों को 1 जून से खोल दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने अपने साथी Dominic Cummings को लेकर चल रही आलोचना के बीच उनका साथ दिया है।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपने साथी और सलाहकार डॉमिनिक कमिंग्स के कथित कोरोना वायरस लॉकडाउन उल्लंघन पर उनका खुलकर समर्थन किया है जिसे लेकर उन्हें आलोचनाओं को शिकार होना पड़ रहा है। वहीं, देश में प्राइमरी स्कूलों को 1 जून से खोलने का ऐलान कर दिया गया है। उन्होंने कहा है कि देश की अर्व्यवस्था को शुरू करने की ओर यह पहला कदम है।
पिता के तौर पर सही फैसला
डाउनिंग स्ट्रीट पर मीडिया को ब्रीफ करते हुए बोरिस ने कहा है कि कमिंग्स ने जिम्मेदारी के साथ, कानून के दायरे में रहते हुए अपना काम किया और उनके मुख्य उद्देश्य कोरोना को फैलने से रोकना और जिंदगियां बचाना था। दरअसल, मार्च के अंत में कमिंग्स लंदन से डरहम गए थे जिसे लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं और कार्रवाई की मांग की जा रही है। बोरिस का कहना है कि उन्होंने कमिंग्स से बात की है और वह इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि कमिंग्स ने एक पिता के तौर पर अपने परिवार को कोरोना से बचाने के लिए जो किया, उसके लिए उन्हें गलत नहीं ठहराया जा सकता। बोरिस ने दावा किया कि कमिंग्स ने नियमों का पालन किया था।
1 जून से खुलेंगे प्राइमरी स्कूल
जॉनसन ने ऐलान किया कि प्राइमरी स्कूल क्लासेज को 1 जून से खोल दिया जाएगा। साथ ही 15 जून से शुरू होने वाले एग्जाम को ध्यान में रखते हुए सेकंडरी स्टूडेंट्स के लिए कुछ ‘कॉन्टैक्ट’ शुरू किया जाएगा।’ उन्होंने कहा कि ऐसा दूसरे देशों में भी किया गया है और उसी तरह स्टूडेंट्स को वापस क्लास में भेजना शुरू करने की जरूरत है। उन्होंने साफ किया कि सरकार यूनियन्स और हेड-टीचर्स से इसे लेकर राय लेती रहेगी।
सुधर रहे हालात, लेकिन धीरे
बोरिस ने कहा कि यह बात सही है कि सोशल डिस्टेंसिंग मुमकिन नहीं होगी, खासकर छोटे बच्चों को पढ़ाने में लेकिन सरकार ने निर्देश जारी किए हैं जिनसे टीचरों को मदद मिलेगी। माना जा रहा है कि जल्द ही गैर-जरूरी रीटेल को भी खोला जाएगा। बोरिस ने कहा कि हालात बेहतर हो रहे हैं लेकिन कुछ खास हालात पर यह निर्भर करता है। ब्रिटेन को इन्फेक्शन का रेट 1% के नीचे रखना जरूरी है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website