
US-China Relations: अमेरिका और चीन के बीच Coronavirus की वजह से रुकीं फ्लाइट्स के दोबोरा शुरू होने के बीच बड़ी रुकावट आ गई है। चीन ने अमेरिका की एयरलाइन्स को इजाजत नहीं दी जिसके बाद अमेरिका ने भी उसकी चार एयरलाइन्स पर रोक लगा दी है।
कोरोना के कारण चीन और अमेरिका के बीच बढ़ा तनाव अब धीरे-धीरे दोनों देशों में व्यापार और ट्रैवल पर भी होने लगा है। अमेरिका के डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने बुधवार को फैसला किया है चार चीनी एयरलाइन्स के पैसेंजर विमानों को अमेरिका में जाने की इजाजत नहीं होगी। ट्रांसपोर्टेशन डिपार्टमेंट ने कहा है कि 16 जून से यह आदेश लागू हो जाएगा जिसके लिए चीनी सरकार को जिम्मेदार ठहराया गया है।
हे भगवान्, इंडिया का भी कुछ करो । पहले सिक्किम, Kashmir ko निगल लिया और अब नेपाल , बांग्लादेश को निगलने की सोच रहा है पैसे पावर क्या आ गए , आसमान पे उड़ने लगे ।
दरअसल, चीन इस हफ्ते अमेरिका की यूनाइटेड एयरलाइन्स और डेल्टा एयरलाइन्स की फ्लाइट्स को इजाजत नहीं दे सका। कोरोना वायरस की शुरुआत के बाद इन्हें बंद कर दिया गया था और अब इन्हें दोबारा शुरू करने की तैयारी हो रही थी लेकिन अब अमेरिका ने फैसला किया है कि चीन की एयर चाइना, चाइना ईस्टर एयरलाइन्स कॉर्प, चाइना दक्षिण एयरलाइन्स को. और हैनन एयरलाइन्स होल्डिंग को इजाजत नहीं दी जाएगी। डिपार्टमेंट का कहना है कि राष्ट्रपति ट्रंप 16 जून से पहले भी निर्देश को लागू कर सकते हैं।
भारत से लगी पूरी सीमा पर चीन बढ़ा रहा अपने सैनिकों की तैनाती: अमेरिकी विदेश मंत्री
समझौते का पालन नहीं कर रहा
ट्रांसपोर्टेसन डिपार्टमेंट ने कहा है कि चीन दोनों देशों के बीच फ्लाइट्स को लेकर हुए समझौते का उल्लंघन कर रहा है। एजेंसी ने एक बयान में कहा है, ‘डिपार्टमेंट चीन के अपने समकक्षों के साथ बातचीत रखेगा ताकि अमेरिका और चीन द्विपक्षीय रिश्तों को कायम रख सकें।’ इस दौरान चीन के कैरियर्स को ऑपरेट करने की इजाजत होगी जितनी पैसेंजर फ्लाइट्स के लिए चीनी सरकार अमेरिका को इजाजत देगी।
Home / News / Coronavirus: चीन की 4 एयरलाइन्स के पैसेंजर विमानों को अमेरिका में एंट्री की इजाजत नहीं
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website