Friday , March 29 2024 2:26 AM
Home / News / ब्रिटेन में आम चुनावों की गिनती शुरु

ब्रिटेन में आम चुनावों की गिनती शुरु


लंदन: ब्रिटेन में नई सरकार के गठन के लिए वीरवार को वोटेें डाली गईं। जिनकी गिनती शुरु हो चुकी है। देश भर के 40,000 पोलिंग बूथों पर स्थानीय समयानुसार सुबह के 7 बजे वोटिंग शुरू हुई। ब्रिटेन में वोटिंग रात के 10 बजे तक जारी रहेगी। ब्रिटिश संसद की 650 सीटों के लिए ये चुनाव हो रहे हैं। तकरीबन चार करोड़ 69 लाख रजिस्टर्ड वोटरों के मतदान में हिस्सा लेने की संभावना है।

पोस्टल वोटिंग के जरिए पहले ही कुछ वोट डाले जा चुके हैं। 2015 के आम चुनाव के आंकड़ों के मुताबिक देश में डाक के द्वारा 16.4 फीसदी मतदाता वोट डालते हैं। ज्यादातर पोलिंग बूथ स्कूलों, कम्यूनिटी सेंटर्स और सामुदायिक भवनों में बनाए गए हैं। माना जा रहा है कि ज़्यादातर सीटों के नतीजे आधी रात तक आ जाएंगे और शुक्रवार दोपहर तक पूरे नतीजे आ जाने की संभावना है।