
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Covid-19) के खिलाफ लड़ाई में भारत-अमेरिका साझेदारी को महत्वपूर्ण करार देते हुए भारत को वेंटिलेटर देने की घोषणा की है। ट्रंप ने शुक्रवार को ट्वीट किया कि यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि अमेरिका अपने मित्र भारत को वेंटिलेटर देगा। इस महामारी के समय में हम भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़े हुए हैं। हम Covid-19 का टीका विकसित करने की दिशा में भी सहयोग कर रहे हैं। हम साथ मिलकर इस अदृश्य शत्रु को हराएंगे। ट्रंप ने कहा कि भारत और अमेरिका Covid-19 का टीका विकसित करने की दिशा में एक-दूसरे के साथ सहयोग कर रहे हैं। हम साथ मिलकर इस अदृश्य शत्रु को हराएंगे।
उल्लेखनीय है कि भारत ने अप्रैल में Covid-19 के खिलाफ लड़ाई में अमेरिका की मदद के तहत हाइड्रॉक्सोक्लोरोक्वीन दवा की बड़ी खेप भेजी थी। जिसके बाद ट्रंप ने मोदी के नेतृत्व को मजबूत करार देते हुए उनकी प्रशंसा की थी और भारत का धन्यवाद किया था। गौरतलब है कि अमेरिका में यह महामारी विकराल रूप ले चुकी है और अब तक 14 लाख से अधिक लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। भारत में भी कोरोना संक्रमण के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं और संक्रमितों की संख्या चीन से अधिक हो गई है।
जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 87 हजार को पार कर 87427 पहुंच गई है जबकि संक्रमितों की संख्या 14 लाख का आंकड़ा पार कर 1441172 हो गई है।
Home / News / Covid-19: भारत को वेंटिलेटर देगा अमेरिका, ट्रंप बोले- हम हमेशा PM मोदी के साथ खड़े हैं
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website