
हाल ही करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन के साथ फिल्म ‘क्रू’ में नजर आईं एक्ट्रेस कृति खामकर ने मेकर्स पर 12 घंटे का काम 30 मिनट में करवाने का आरोप लगाया है। साथ ही यह भी बताया है कि उन्हें शूटिंग के दौरान किन-किन चुनौतियों का सामना करना पड़ा। तृप्ति खामकर ने यह भी बताया है कि सेट पर उनका काम तभी शुरू होता, जब करीना, तब्बू और कृति सेनन चली जातीं। तब तक वह सारे दिन खड़े होकर अपनी लाइनें याद करती रहती थीं।
Trupti Khamkar ने ‘जूम’ को दिए इंटरव्यू में ‘क्रू’ के मेकर्स द्वारा उनके साथ की गई नाइंसाफी के बारे में बताया। तृप्ति खामकर ने कहा कि मेकर्स ने उन्हें कभी भी फिल्म की मुख्य कास्ट के साथ परफॉर्म करने का मौका नहीं दिया। एक्ट्रेस ने यहां तक कहा कि उन्हें प्रॉपर स्क्रिप्ट तक नहीं दी जाती थी।
‘करीना, तब्बू और कृति के जाने के बाद करवाते थे सीन’ – तृप्ति खामकर ने कहा, ‘जब आप किसी स्टार कास्ट के साथ काम कर रहे हैं, तो जाहिर सी बात है कि पहले उनका काम होगा और वो घर जाएंगे। फिर आपका काम शुरू हो जाएगा। कई बार तो ऐसा होता था कि 12 घंटे की शिफ्ट में सारे कैमरे उन्हीं पर फोकस्ड होते थे। मैं वहां खड़ी रहकर अपनी लाइनें याद करती रहती थी। और जब वो (करीना, तब्बू और कृति सेनन) चली जातीं। जब आखिरी का आधा घंटा बचता, तो मुझसे कहा जाता कि तृप्ति, आज फिल्म के लिए पूरे दिन में जितना काम किया है, इसे आधे घंटे में एक्ट करो। मैं कहती थी कि ठीक है हो जाएगा। और मैं आधे घंटे में सारी लाइनें डिलिवर करती थी।’
’12 घंटे का काम 30 मिनट में करो, कोई लाइन नहीं दी’ – तृप्ति खामकर के मुताबिक, उन्हें इससे काफी बुरा लगा कि उनका काम 12 घंटे का था, पर उनसे सिर्फ आधे घंटे में वह काम करवाया जाता। यहां तक कि किसी ने उन्हें कोई स्क्रिप्ट या लाइनें नहीं दीं। उन्हें सेट पर पूरे दिन अलर्ट रहना पड़ता और देखना पड़ता था कौन से सीन शूट किए जा रहे हैं, ताकि वह अपने सीन्स के लिए तैयार रहें। वह लीड स्टार कास्ट के पास खड़े रहकर अपनी लाइनें तो याद करतीं, पर साथ में परफॉर्म करने का मौका नहीं दिया गया।
Home / Entertainment / Bollywood / ‘क्रू’ एक्ट्रेस तृप्ति खामकर का मेकर्स पर आरोप- 12 घंटे का काम 30 मिनट में करने को कहा, कोई स्क्रिप्ट नहीं दी
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website