Wednesday , July 2 2025 4:16 AM
Home / Sports / युवराज ने इस इंगलैंड खिलाड़ी की जमकर की तारीफ

युवराज ने इस इंगलैंड खिलाड़ी की जमकर की तारीफ

2
नई दिल्ली: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह ने इंगलैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स की जमकर तारीफ की और उन्होंने कहा कि स्टोक्स जिस तरह का प्रदर्शन कर रहे हैं उससे उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आने वाले संस्करण में काफी रकम मिलेगी।

इसके साथ ही उन्होंने अन्य खिलाड़ियों के बारे में भी बात करते हुए कहा कि अगर वह लोग आईपीएल में आते हैं तो उनके खेल में काफी सुधार होगा। वह जितना अलग परिस्थति में खेलेंगे उनका खेल उतना बेहतर होगा।

बता दें कि स्टोक्स ने टीम इंडिया के खिलाफ क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में हरफनमौला खेल दिखाया है। स्टोक्स ने टीम इंडिया के खिलाफ 5 टैस्ट मैचों की 10 पारियों में 345 रन बनाए, जिसमें 128 बेस्ट रहा, वहीं बॉलिंग में उन्होंने 8 पारियों में 8 विकेट लिए।स्टोक्स ने टीम इंडिया के खिलाफ वनडे सीरीज में 3 मैच खेले और 120 रन बनाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *