
क्यूबाः हवाना के जोस मार्टी हवाई अड्डे पर शुक्रवार को उड़ान भरने के तुरंत बाद क्यूबा के सरकारी एयरवेज का यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में 100 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि अभी मौतों का अांकड़ा बढ़ने की अाशंका है। रेडियो हवाना क्यूबा के मुताबिक, यह घरेलू विमान था जो हवाना से पूर्वी शहर होलगुइन जा रहा था।
विमान में 104 यात्रियों के अलावा चालक दल के 9 सदस्य भी थे। घटना के बाद आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और बड़ी संख्या में पुलिस तैनात है। दुर्घटना की वजह का पता नहीं चल पाया है। सरकारी एजेंसी प्रेनसा लातिना ने खबर दी कि क्यूबा के सरकारी एयरवेज द्वारा संचालित बोइंग 737 अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
विमान दुर्घटना और बाद में आग लगने से पूरी तरह नष्ट हो गया। अग्निशमनकर्मी और अन्य बचाव कर्मी बचाव कार्य में लगे हैं। क्यूबा के राष्ट्रपति मिगुल डियाज कानेल दुर्घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में लोग हताहत हुए हैं।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website