हवानाः क्यूबा के हवाना हवाईअड्डे के पास हुए सबसे भयानक विमान हादसे के बाद विमान के दो ब्लैक बॉक्स में से एक ब्लैक बॉक्स मिला गया है, जो अच्छी स्थिति में हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हादसे में 11 विदेशियों सहित कुल 110 लोगों की मौत हो गई है।दुर्घटना में तीन महिलाएं बच गईं, लेकिन उनकी हालत नाजुक है और वे गंभीर रूप से जली हुई हैं। परिवहन मंत्री अडेल इजक्व डरे ने कहा कि उम्मीद है कि दूसरा ब्लैक बॉक्स भी जल्द बरामद हो जाएगा। इस हादसे के मद्देनजर क्यूबा में 2 दिवसीय राष्ट्रीय शोक रखा गया है।PunjabKesariअधिकारियों ने कहा कि जांचकर्ता बोइंग 737 विमान के मलबे की तलाशी ले रहे हैं जो करीब 40 साल पुराना था। बरामद हुए ब्लैक बॉक्स की मदद से विमान के साथ क्या हुआ, इसके बारे में महत्वपूर्ण उड़ान डेटा और जानकारी मिलेगी। अडेल ने पत्रकारों को बताया कि 110 मृतकों में से 99 क्यूबा के, छह मेक्सिकन चालक दल के सदस्य, 2 अर्जेटीना के , मेक्सिको का एक और पश्चिमी सहारा के दो यात्री शामिल हैं।
हादसे में मारे गए लोगों की शिनाख्त के लिए उनके परिजन हवाना पहुंचे हैं। राष्ट्रपति मिगेल-डियास कानेल ने शवगृह का दौरा किया जहां पीड़ितों की पहचान की जा रही है।गौरतलब है कि बोइंग 737-201 विमान शुक्रवार को हवाना से उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद ही अपराह्न 12.08 बजे (क्यूबा के समयानुसार) दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।