Monday , December 22 2025 10:14 PM
Home / News / 10 करोड़ अमेरिकी डॉलर की चोरी करने वाले साइबर गिरोह का पर्दाफाश

10 करोड़ अमेरिकी डॉलर की चोरी करने वाले साइबर गिरोह का पर्दाफाश


अमेरिका और यूरोप की पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि उन्होंने साइबर अपराध करने वाले एक बड़े अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। इस नेटवर्क ने रूसी मालवेयर (एक ऐसा सॉफ्टवेयर जो कंप्यूटर प्रणाली को क्षति पहुंचाता है, प्रणाली बाधित करता है तथा कंप्यूटर के डेटा चोरी करता है) का इस्तेमाल करके दुनिया भर के हजारों लोगों से 10 करोड़ डॉलर की चोरी की थी।

यूरोपीय संघ की पुलिस एजेंसी यूरोपोल ने बताया कि जॉर्जिया, मोल्दोवा, यूक्रेन और अमेरिका में मुकदमा शुरू हो गया है जबकि अमेरिका में रूस के जिन पांच व्यक्तियों पर आरोप लगाए गए हैं, वह अब भी फरार हैं। यूरोपोल ने कहा कि संगठित मालवेयर हमले के 41,000 शिकार हुए जिनमें मुख्य रूप से कारोबारी और वित्तीय संस्थान थे। साइबर गिरोह ने जीओजेडएनवाईएम मालवेयर का इस्तेमाल पीड़ितों के कप्यूटर को प्रभावित करने और उनके बैंकिंग लॉगइन को चुराकर धन उड़ाने में किया।