Tuesday , July 1 2025 2:59 PM
Home / Entertainment / Bollywood / ‘रेस-3’ में आमने-सामने होंगी डेज़ी- जैकलीन, देखने को मिलेगी कैट फाईट

‘रेस-3’ में आमने-सामने होंगी डेज़ी- जैकलीन, देखने को मिलेगी कैट फाईट


बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की फिल्म ‘रेस-3’ में एक्शन, थ्रिलर और जबरदस्त सस्पैंस होगा। फिल्म के सभी कलाकार अपने किरदार की तैयारी के लिए कड़ी मेहनत कर रहें हैं, लेकिन फिल्म की लीड एक्ट्रैसेस जैकलिन फर्नांडीज और डेज़ी शाह फिल्म में कैटफाइट करते हुए नजर आएंगी। फिल्म में जैकलिन “जेसिका” और डेजी “संजना” का किरदार निभाती हुईं नजर आएंगी।

खबरों के मुताबिक फिल्म में जैकलीन और डेजी का किरदार एक दूसरे के खिलाफ है और वह दोनों फिल्म में कैटफाइट करते हुए नजर आएंगी। फिल्म में जेसिका और संजना का किरदार काफी पॉवरफुल हैं। दोनों फिल्म में दमदार एक्शन करती नजर आएंगी।

बता दें कि फिल्म में सलमान खान, जैकलीन फर्नांडीज, अनिल कपूर, डेजी शाह, बॉबी देओल और साकिब सलीम जैसे कलाकार हैं। रेमो डिसूजा निर्देशित ‘रेस-3’ 2018 में ईद के मौके पर रिलीज होगी। फिल्म 15 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।