
तुर्की के गृह मंत्री अली येरलिकाया ने कहा है कि रेसेप तैयप एर्दोगन की सरकार को गिराने की साजिश रचने वालों की पहचान की जाएगी और उन पर कानूनी कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि अगर किसी निकाय में राष्ट्रपति, सरकार और दूसरे राजनेताओं के खिलाफ कोई काम हुआ है तो हम इसकी तह तक जाएंगे। हम इस पूरे स्ट्रक्चर की संरचना की पहचान करेंगे और सभी को अदालत के सामने पेश करके सजा दिलाएंगे। उन्होंने ये भी ऐलान किया है कि इंस्पेक्टरों की रिपोर्ट भी जल्दी ही तैयार हो जाएगी और सार्वजनिक कर दी जाएगी। तुर्की में एर्दोगन सरकार के तख्तापलट की कोशिशों की खबरें सामने आने के बाद गृह मंत्री ने ये बात कही है।
स्पुतिनिक की रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने बुधवार को आननफानन में खुफिया विभाग और न्याय मंत्रालय के प्रमुखों के साथ एक आपातकालीन बैठक की थी। बताया गया था कि सहयोगी नेशनलिस्ट मूवमेंट पार्टी के नेता डेवलेट बाहसेली की ओर से संभावित तख्तापलट की चेतावनी के बाद एर्दोगन ने ये बैठक बुलाई थी। खुफिया विभाग और न्याय मंत्रालय के प्रमुखों के साथ एक आपातकालीन बैठक की थी। अंकारा के सुरक्षा निदेशालय में आपराधिक संगठन अहान बोरा कपलान से संबंध रखने के आरोपी कई पुलिस अधिकारियों को भी बर्खास्त किया गया है। इस घटनाक्रम ने देश के भीतर एक तनाव और चिंता पैदा की है।
जनरल प्रोसिक्यूटर का ऑफिस कर रहा है जांच – तुर्किश अखबार हुर्रियत डेली न्यूज ने बताया कि अंकारा में जनरल प्रोसिक्यूटर का ऑफिस एर्दोगन की सरकार को गिराने के लिए की गई एक संभावित साजिश की जांच कर रहा है। इसमें कहा गया है कि तुर्किश क्रिमिनल कोड के जिस आर्टिकल पर जांच आधारित है, उसमें राज्य की सुरक्षा और संवैधानिक स्थिकि के खिलाफ अपराध करने के लिए एक अवैध संगठन का निर्माण शामिल है।
इजरायल और नाटो के लिए बड़ा प्लान बना रहा हमास, रिपोर्ट से खुलासा – अंकारा के सिक्योरिटी डॉयरेक्ट्रेट में आपराधिक संगठन अहान बोरा कपलान से संबंध रखने वाले कई पुलिस अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया गया था। पुलिस अधिकारियों की बर्खास्तगी के बाद तख्तापलट के अंदेशे ने जोर पकड़ा है। तुर्की की खुफिय एजेंसियों ने बर्खास्त पुलिस अधिकारियों के घरों से डिजिटल सामग्री जब्त करने के लिए उनके घरों की व्यापक तलाशी ली थी। ऐसे में माना जा रहा है कि ये पुलिस अधिकारी सरकार के खिलाफ साजिश में शामिल हैं। हालात का जायजा लेने के लिए राष्ट्रपति एर्दोगन ने न्याय मंत्री यिलमाज टुनक और राष्ट्रीय खुफिया संगठन के निदेशक इब्राहिम कलिन के साथ कई घंटे तक बैठक की।
Home / News / तुर्की के ‘खलीफा’ एर्दोगन की कुर्सी पर मंडराया खतरा, देश में तख्तापलट की आशंका, ऐक्शन में सरकार
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website