Wednesday , January 14 2026 6:57 PM
Home / Sports / बेटी को 10 महीने बाद मिले वसीम अकरम

बेटी को 10 महीने बाद मिले वसीम अकरम


पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम आखिरकार 10 महीने अलग रहने के बाद अपनी प्यारी बेटी अयाला से मिले। दोनों ने एक साथ यादगारी समय बिताया जिसे वसीम की पनी शनिएरा ने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया। बेटी अयाला से मुलाकात के दौरान अकरम ने अपनी अनुपस्थिति में बेटी की अच्छी देखभाल करने के लिए अपनी पत्नी का भी आभार व्यक्त किया। अकरम ने अपनी बेटी अयाला के साथ इस खूबसूरत मुलाकात को ट्विटर पर भी साझा किया। साथ ही कैप्शन दिया- आखिरकार बेटी को 10 महीने बाद देखने पर। शुक्रिया शनिएरा। देखें वीडियो-