
पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम आखिरकार 10 महीने अलग रहने के बाद अपनी प्यारी बेटी अयाला से मिले। दोनों ने एक साथ यादगारी समय बिताया जिसे वसीम की पनी शनिएरा ने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया। बेटी अयाला से मुलाकात के दौरान अकरम ने अपनी अनुपस्थिति में बेटी की अच्छी देखभाल करने के लिए अपनी पत्नी का भी आभार व्यक्त किया। अकरम ने अपनी बेटी अयाला के साथ इस खूबसूरत मुलाकात को ट्विटर पर भी साझा किया। साथ ही कैप्शन दिया- आखिरकार बेटी को 10 महीने बाद देखने पर। शुक्रिया शनिएरा। देखें वीडियो-
Finally seeing my daughter after 10 months apart! Thank you @iamshaniera for raising such a beautiful little princess while we have been apart #HappyDays #Australia pic.twitter.com/EbyCTOKzZp
— Wasim Akram (@wasimakramlive) September 4, 2021
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website