Wednesday , August 6 2025 8:03 PM
Home / Entertainment / ग्रांडे के साथ अलगाव के बाद भी डेविडसन को है यह उम्मीद

ग्रांडे के साथ अलगाव के बाद भी डेविडसन को है यह उम्मीद


गायिका एरियाना ग्रांडे और ‘सैटर्डे नाइट लाइव’ स्टार पीट डेविडसन ने इस महीन की शुरुआत में अपनी सगाई तोड़ दी थी लेकिन डेविडसन के मन में अभी भी ग्रांडे को लेकर प्यार है।
वेबसाइट ‘पेजसिक्स डॉट कॉम’ के मुताबिक, पीट ने द पोस्ट से कहा कि उन्हें ग्रांडे के साथ अलगाव के बाद भी उम्मीद है कि ग्रांडे उनकी जिंदगी में वापस आ जाएंगी।
डेविडसन के एक दोस्त ने कहा, ‘‘मैंने कुछ महीने पहले पीट से बात की थी और वह फिर मजाक कर रहे थे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘वह अब भी एरियाना से प्यार करते हैं और उनके साथ अपना भविष्य देखते हैं।’’