Sunday , August 3 2025 3:44 AM
Home / Entertainment / Bollywood / ‘तारक मेहता…’ में 8 साल बाद होनेवाली है दया बेन की एंट्री! प्रड्यूसर ने खुशखबरी के साथ कही मायूस करने वाली बात

‘तारक मेहता…’ में 8 साल बाद होनेवाली है दया बेन की एंट्री! प्रड्यूसर ने खुशखबरी के साथ कही मायूस करने वाली बात


पिछले 18 साल से दर्शकों का मनोरंज करने वाला शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ लंबे समय से अपने कलाकारों के साथ उठापटक को लेकर चर्चा में है। करीब 8 साल से ये शो अपने फेवरेट किरदार दया बेन की वापसी का इंतजार कर रहा है। प्रड्यूसर असित मोदी ने इस बारे में बात भी की।
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की सबसे एंटरटेनिंग कलाकारों में से एक दिशा वकानी यानी दया बेन को ये शो छोड़े हुए करीब 8 साल हो गए। मैटरनिटी लीव के बाद से दिशा अपनी फैमिली में व्यस्त हो गई हैं और ये शो बिना दया बेन के ही तब से चला आ रहा। हालांकि, बीच में कई बार उनकी वापसी को लेकर चर्चा हुई लेकिन ऐसा कुछ वास्तव में हुआ नहीं। अब इस शो के प्रड्यूसर असित मोदी ने टाइम्स ऑफ इंडिया से हुई बातचीत में दया बेन की वापसी का इशारा किया है। वहीं ‘तारक मेहता’ की सोनू भिड़े ने भी दया बेन की वापसी पर कुछ बातें कही हैं।
दिशा वकानी इस कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से लंबे समय से दूर हैं। दया बेन का किरदार काफी स्पेशल था जिनकी एक्टिंग और डायलॉग डिलीवरी ने लोगों के दिलों में जगह बना ली। साल 2017 में प्रेग्नेंसी के बाद वो मैटरनिटी लीव पर गईं और तब एक्टिंग से वो ब्रेक पर चल रही हैं।
मैटरनिटी लीव से करीब 8 साल से ब्रेक पर हैं दिशा वकानी – बताया जाता है कि दिशा अपनी फैमिली और बच्चे को प्रायॉरिटी देती हैं और उनकी देखभाल की जिम्मेदारियों वजह से वो वापस नहीं लौटी हैं। हालांकि, फैन्स अब भी मानने को तैयार नहीं और उन्हें शो में देखने की उम्मीद कर रहे हैं। टीआरपी लिस्ट में भी अपनी धाक जमाए रखने वाले इस शो के सभी कलाकारों को लोगों ने पसंद किया।