
‘येलोस्टोन 1923’ एक्टर कोल ब्रिंग्स प्लेंटी का शव जंगल में मिला है। पुलिस को जब एक खाली कार की सूचना मिली तो वह जांच के लिए पहुंची, जहां उन्हें एक्टर मिले। उनके लापतो होने की रिपोर्ट परिवार ने हफ्तेभर पहले से ही दी थी। साथ ही एक्टर पर घरेलू हिंसा का आरोप था।
वेब सीरीज ‘येलोस्टोन 1923’ एक्टर कोल ब्रिंग्स प्लेंटी का शनिवार, 6 अप्रैल को निधन हो गया। वह रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाए गए। उनके परिवार ने उनके लापता होने की सूचना दी थी। और वह घरेलू हिंसा मामले में एक संदिग्ध थे। 27 साल के एक्टर का शव तब बरामद हुआ, जब स्थानीय पुलिस को एक खाली गाड़ी की जांच के लिए भेजा गया था। पुलिस ने बताया कि प्लेंटी का शव एक जंगली इलाके में कार के पास मिला था।
कैनसस पुलिस के मुताबिक, उन्हें पिछले हफ्ते यानी अप्रैल के शुरुआती दिनों में एक अपार्टमेंट से एक महिला के मदद के लिए चिल्लाने की रिपोर्ट मिली थी। जिसके बाद से ही एक्टर को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस उनकी तलाश कर रही थी। क्योंकि जब पुलिस उस महिला के पास पहुंची, उसके पहले ही वह संदिग्ध वहां से भाग निकला था।
एक्टर कोल को सीसीटीवी कैमरे में देखा गया था – पुलिस ने ये भी बताया कि उस घटना के बाद प्लेंटी को शहर से बाहर निकलते हुए ट्रैफिक कैमरों में देखा गया था। अपार्टमेंट में हुई घटना के बाद एक्टर की गिरफ्तारी के लिए जिला अटॉर्नी को एक हलफनामा भी सौंपा गया था। पुलिस को उनकी पहचान एक संदिग्ध के रूप में करनी थी और अरेस्ट करना था, जिसके कई कारण उनके पास मौजूद थे। इतना ह नहीं, एजेंसियों ने अलर्ट भी जारी किया था।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website