Thursday , December 12 2024 3:33 PM
Home / Entertainment / Bollywood / ‘डियर जिंदगी’ का फर्ट लुक आउट, साइकल पर दिखे शाहरुख-आलिया

‘डियर जिंदगी’ का फर्ट लुक आउट, साइकल पर दिखे शाहरुख-आलिया

9
मुंबई: शाहरुख खान और आलिया भट्ट की फिल्‍म ‘डियर जिंदगी’ का पहला लुक टि्वटर पर रिलीज हो गया है। जैसे ही धर्मा प्रोडक्‍शंस ने इसे रिलीज किया, यह टि्वटर पर ट्रेंड करने लगा। इसलिए जैसे ही यह लुक रिलीज हुआ सोशल मीडिया पर इसे शेयर कि‍या जाने लगा।

आपको बता दें कि इस फिल्‍म की डायरेक्‍टर ‘इंग्लिश विंग्लिश’ फेम गौरी शिंदे हैं। जब से उन्‍होंने यह फिल्‍म शुरू की है तब से फिल्म चर्चा में है। इसकी वजह है शाहरुख खान और आलिया भट्ट का एक साथ होना। सबके जहन में यही सवाल है कि फिल्म में शा‍हरुख और आलिया का क्या किरदार होगा? क्‍या ये दोनों रोमांस करते नजर आएंगे या लोगों को लाइफ का पाठ पढ़ाएंगे।