Wednesday , August 6 2025 4:23 AM
Home / Entertainment / मौत जिंदगी का ही एक हिस्सा : हेलेन मिरेन

मौत जिंदगी का ही एक हिस्सा : हेलेन मिरेन


लॉस एंजेलिस। ब्रिटिश अभिनेत्री हेलेन मिरेन का कहना है कि उन्होंने यह बात स्वीकार कर ली है कि मौत जिंदगी का ही एक हिस्सा है।

‘फीमेलफस्र्ट डॉट को डॉट यूके’ ने 72 वर्षीय हेलेन के हवाले से कहा, ‘‘अन्य चीजों की तरह मौत भी जिंदगी का एक हिस्सा है, इस बात नकारा नहीं जा सकता। हम सब उस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। यह होने जा रहा है, तो कोई भी इसका सामना कर सकता है और जीवन के उत्तराद्र्ध में इसका सामना करने से बेहतर समय क्या हो सकता है?’’

उन्होंने कहा, ‘‘जीवन की यात्रा में आगे बढऩे के साथ आपको अहसास होता है कि आप अपने दोस्तों और सहकर्मियों को खोते जा रहे हैं और मौत आपके जीवन का एक हिस्सा बन चुकी है और यह हर उम्र में होता है। यह सिर्फ वृद्ध लोगों के साथ नहीं होता है।’’