Monday , December 22 2025 4:38 AM
Home / Entertainment / Bollywood / ‘मौत जिंदगी का अंत है, रिश्तों का नहीं’,जिगरी दोस्त सतीश कौशिक को याद कर फिर इमोशनल हुए अनुपम खेर

‘मौत जिंदगी का अंत है, रिश्तों का नहीं’,जिगरी दोस्त सतीश कौशिक को याद कर फिर इमोशनल हुए अनुपम खेर


बॉलीवुड के दमदार एक्टर्स में से एक सतीश कौशिक का दिल का दौरा पड़ने से 66 साल की उम्र में निधन हो गया था. बीते दिन एक्टर को पंचतत्वों में विलीन कर दिया गया. वहीं सतीश कौशिक के निधन से उनके जिगरी दोस्त अनुपम खेर पूरी तरह टूट गए हैं. वे कौशिक के यूं अचानकर अलविदा कह देने से काफी सदमें में हैं. अनुपम सोशल मीडिया पर अपने दोस्त सतीश के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर कर उन्हें याद कर रहे हैं. अब अनुपम ने सतीश के साथ अपनी एक थ्रोबैक वीडियो शेयर की है जिसमें वे एक्टर की चंपी करते नजर आ रहे हैं. इस वीडिय़ो के साथ अनुपम ने भावुक कर देने वाला कैप्शन भी लिखा है.
अनुपम ने सतीश को याद कर शेयर की थ्रो बैक वीडियो – बता दें कि वेटरन एक्टर अनुपम खेर ने अपने क्लोज फ्रेंड, एक्टर-फिल्म मेकर सतीश कौशिक की याद में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में अनुपम सतीश के सिर की मालिश करते और उनके साथ मस्ती मजाक करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में अनुपम कहते हैं कि प्रोड्यूसर को खुश करने के लिए देखो क्या-क्या करना पड़ता है. वहीं सतीश भी अनुपम की चंपी का लुत्फ उठाते हुए वाह-वाह करते नजर आते हैं.
अनुपम ने लिखा भावुक कर देने वाला कैप्शन- सतीश इसके बाद कहते हैं कि ऐसे ही एक्स्ट्रा डेट्स भी दे दे बस. ये सुनकर अनुपम कहते हैं कि दूसरी फिल्मों के लिए ना इस पर सतीश कहते हैं नहीं इसके लिए. इसके बाद सतीश अनुपम को कहते हैं कि खेर साहब आप बहुत अच्छी मसाज भी करते हैं एक्टिंग के अलावा ये काम भी आप बहुत अच्छा करते हैं. फिर सतीश कहते हैं कि तूने मेरी प्रोडक्शन की सारी टेंशन दूर कर दी. थैंक्यू डियर थैंक्यू सो मच. अनुपम ने इस वीडियो के साथ हिंदी में कैप्शन लिखा, “मौत जीवन का अंत है… रिश्तों का नहीं.”