Friday , August 8 2025 9:56 AM
Home / News / पांच नौसैनिकों की मौत की हुई पुष्टि, सैन डिएगो जाते समय टूटा था हेलीकॉप्टर से संपर्क

पांच नौसैनिकों की मौत की हुई पुष्टि, सैन डिएगो जाते समय टूटा था हेलीकॉप्टर से संपर्क


यूएस में सेना ने सैन डिएगो के बाहर पहाड़ों में तूफानी मौसम के दौरान गिरे एक हेलीकॉप्टर में सवार पांच अमेरिकी नौसैनिकों की मौत की पुष्टि कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि सीएच-53ई सुपर स्टैलियन मंगलवार देर रात लास वेगास के उत्तर-पश्चिम में क्रीच एयर फोर्स बेस पर प्रशिक्षण के बाद सैन डिएगो में मरीन कॉर्प्स एयर स्टेशन मीरामार लौटते समय गायब हो गया था। हालांकि बुधवार को इसे पाइन वैली के पर्वतीय समुदाय के पास से ढ़ूंढ लिया गया है।
सेना ने कहा कि दक्षिणी कैलिफोर्निया के पहाड़ों में तूफानी मौसम के दौरान उनके हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के बाद 5 अमेरिकी नौसैनिकों के लिए खोज और बचाव की कोशिश जारी थी। बता दें कि सीएच-53ई सुपर स्टैलियन हेलीकॉप्टर नेवादा में एक ट्रेनिंग मिशन से लौट रहा था, जिस रात वह गायब हुआ था। इस हेलीकॉप्टर को खोजने के लिए बचावकर्मियों को भारी बर्फबारी से जूझना पड़ा। ऐसा बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर के साथ आखिरी कॉन्टेक्ट रात लगभग 11:30 बजे हुआ था।
सेना ने एक बयान में कहा, विमान में सवार लोगों का नाम नहीं बताया गया है, लेकिन उन्हें मिरामार के समुद्री भारी हेलीकॉप्टर स्क्वाड्रन 361, समुद्री विमान समूह 16, तीसरे समुद्री विमान विंग को सौंपा गया था।
इस मामले में व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरिन जीन-पियरे ने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडेन को लापता नौसैनिकों के बारे में जानकारी दी गई। सेना ने अमेरिकी वन सेवा, अमेरिकी सीमा गश्ती, सैन डिएगो काउंटी शेरिफ विभाग और राज्य सिविल एयर गश्ती सहित संघीय, राज्य और स्थानीय एजेंसियों के साथ मिलकर काम किया।