
अमेरिका में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से मरने वालों की संख्या 95 हजार के पार पहुंच कर 95276 हो गई है। जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय में सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) के अनुसार देश में कोरोना वायरस के कुल 1588322 मामले है।
सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार सबसे खराब स्थित न्यूयार्क है यहां कोरोना संक्रमण के 358154 मामले है और 28743 लोगों की मौत हो चुकी है। उसके बाद न्यूजर्सी में 10985 मौत, मैसाचुसेट्स में 6148 मौतें और मिशिगन में 5,129 मौतें हुईं है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर सभी 50 प्रांतों को खोलने का दबाव है।
जबकि सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है इस कदम से पहले से अधिक मौते होगी। ट्रंप ने गुरुवार को कहा कि अमेरिका में कोरोनावायरस की दूसरी लहर की स्थिति में भी देश बंद नहीं होगा। मिशिगन राज्य में फोर्ड उत्पादन संयंत्र के दौरे के दौरान यह पूछे जाने पर कि क्या आप कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बार में चिंतित हैं। ट्रंप ने कहा, ‘‘लोग कहते हैं कि यह एक बहुत ही अलग संभावना है.. हम देश को बंद नहीं कर रहे। और यह आग लगाने जैसा है।”
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website