
वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सलाहकार जैरेड कुशनर ने रविवार को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति येरुशलम को औपचारिक तौर पर इजरायल की राजधानी के रूप में मान्यता देने पर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है। वह इसके सभी पहलुओं पर विचार कर रहे हैं।
कुशनर ने वाशिंगटन में ब्रूकिंग्स इंस्टीट्यूट थींक टैंक द्वारा‘खाड़ी देशों में अमेरिका नीति’पर आयोजित वार्षिक सम्मेलन में कहा, “वह अभी भी विभिन्न तथ्यों और पहलुओं पर विचार कर रहे हैं। जब वह निर्णय ले लेंगे तो स्वयं आपको इससे अवगत करा देंगे।”
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website