पाकिस्तान के फील्ड मार्शल असीम मुनीर ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार चीन पहुंचे हैं। इस दौरान चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने उनसे मुलाकात की। बीजिंग में मुलाकात के दौरान चीनी विदेश मंत्री ने पाकिस्तान के फील्ड मार्शल को ‘आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अटूट समर्थन’ देने का ऐलान किया है। इसके अलावा चीन ने असीम मुनीर को भरोसा दिलाया है कि पाकिस्तान में चीन के जितने भी प्रोजेक्ट चल रहे हैं, उन्हें वक्त पर पूरा किया जाएगा। इसके अलावा चीन ने असीम मुनीर के नेतृत्व में भरोसा जताते हुए कहा है कि पाकिस्तान में चीनी कर्मचारियों की सुरक्षा पाकिस्तान की सेना अच्छे से कर सकती है, ऐसा चीन को विश्वास है। बैठक के दौरान चीन ने पाकिस्तान की सेना को चीन-पाक रणनीतिक साझेदारी का एक मजबूत स्तंभ बताया है।
आपको बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान चीन ने पाकिस्तान को सैन्य मदद दी थी। भारतीय सेना ने कहा है कि संघर्ष के दौरान चीन लगातार पाकिस्तान को सैटेलाइट सर्विलांस मदद दे रहा था। चीन की वजह से पाकिस्तान की सेना को लगातार भारत के बारे में जानकारी मिल रही थी।
Home / News / पाकिस्तान को अटूट समर्थन का ऐलान… ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार बीजिंग पहुंचे असीम मुनीर, चीन ने क्या वादे किए?