
स्टूडेंट वीजा पर अमेरिका जाने वाले छात्रों को कोरोना वायरस महामारी के बीच बड़ा झटका लगा है। अमेरिका ने सोमवार को ऐसे छात्रों से स्टूडेंट वीजा वापस लेने की घोषणा की जिनका क्लासेज कोरोना वायरस के कारण केवल ऑनलाइन मॉडल पर हो रही हैं।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन (इमीग्रेशन ऐंड कस्टम्स एनफोर्समेंट) ने कहा कि अमेरिका में स्टूडेंट वीजा पर ऐसे छात्रों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
आईसीई ने कहा है कि स्टूडेंट वीजा पर अमेरिका में पढ़ने वाले विदेशी छात्र, जिनके स्कूल केवल ऑनलाइन कक्षाओं में हो रहे हैं, उन्हें देश में प्रवेश करने से प्रतिबंधित किया जाएगा और उन्हें अमेरिका छोड़कर लौटना होगा।
होमलैंड सिक्योरिटी विभाग के आंकड़ों के अनुसार, वर्तमान में 11 लाख से अधिक विदेशी छात्रों के पास सक्रिय स्टूडेंट वीजा है। आईसीई के मुताबिक, F-1 के छात्र अकैडमिक कोर्स वर्क में शामिल होते हैं जबकि M-1 स्टूडेंट ‘वोकेशनल कोर्सवर्क’ करते हैं।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website