बॉलीवुड के सबसे फेमस कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह हर किसी के फेवरेट हैं। उनकी केमेस्ट्री से लेकर उनके हर एक बात की चर्चा लगभग हर दिन होती रहती है। दीपिका और रणवीर को इंडस्ट्री का बेस्ट कपल भी कहा जाता है। दोनों एक-दूसरे के साथ एक प्यारा बंधन शेयर करते हैं और इसकी झलकियां उनके सोशल मीडिया पर देखने को मिलती रहती हैं। हाल ही में कपल ने अलीबाग में नया घर खरीदा है, जिसकी तस्वीरें रणवीर ने शेयर की हैं।
अलीबाग में खरीदा घर – बॉलीवुड सुपरस्टार दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को दुनिया भर में उनके फैंस प्यार से दीपवीर कहते हैं। कपल ने मुंबई के करीब एक समुद्र तट पर अलीबाग में अपने आलीशान घर में गृह प्रवेश की पूजा की।
दोनों ने साथ किया पूजा – भारत के सबसे बड़े पावर कपल, जो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बेहद निजी हैं, ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर गृह प्रवेश समारोह के कुछ खूबसूरत और दिल को छू लेने वाले पलों को शेयर किया। इस प्राइवेट सेरेमनी में दीपवीर के साथ उनके परिवार वाले भी थे।
गृह प्रवेश की तस्वीरें – पहली तस्वीर में रणवीर और दीपिका गृह प्रवेस की पूजा करते नजर आ रहे हैं। दूसरी फोटो में हवन करते हुए अग्नि है, जिसमें दोनों आहूति दे रहे हैं। इसके बाद, तीसरी फोटो में कलश रखा हुआ दिखाई दे रहा है। चौथी तस्वीर में दोनों आरती कर रहे हैं। पांचवी फोटो में कपल ने एक-दूसरे के हाथों में हाथ रखा हुआ है। एक फोटो में रणवीर नारियल फोड़कर उसका पानी निकाल रहे हैं। आखिरी तस्वीर में दोनों घर का मेन गेट खोलते दिख रहे हैं लेकिन इसमें केवल उनका हाथ दिख रहा है।