दीपिका पादुकोण ने ऑस्कर अवॉर्ड्स पर सवाल उठा दिए हैं। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने ‘लापता लेडीज’ और ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ जैसी फिल्मों को ऑस्कर नहीं मिलने पर भड़ास निकाली है। एक्ट्रेस ने इसे भारतीय फिल्मों और भारतीय टैलेंट के साथ नाइंसाफी बताया है।
बॉलीवुड की सुपरस्टार एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने एकेडमी अवॉर्ड्स को कोसा है। एक्ट्रेस ने सीधे शब्दों में यह इशारा किया है कि क्या वाकई भारतीय फिल्मों को जानबूझकर दूर रखा जाता है? उन्होंने ‘लापता लेडीज’ जैसी बेहतरीन फिल्म को ऑस्कर नहीं मिलने पर नाराजगी जताई है और इसे ‘नाइंसाफी’ करार दिया है। दीपिका से पहले बीते दिनों कंगना रनौत भी ऑस्कर अवॉर्ड्स पर भड़क गई थीं। उन्होंने सधे हुए शब्दों में कहा था कि अमेरिका अपना सच कभी नहीं स्वीकार करता कि वह ऑस्कर सिर्फ अपने पास रखता है। कंगना ने यह भी कहा था कि अगर हॉलीवुड के पास ऑस्कर है, तो भारत में भी राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार हैं।
किरण राव के डायरेक्शन में बनी ‘लापता लेडीज’ भारत की ओर से ऑस्कर 2025 के लिए ऑफिशियल एंट्री थी, लेकिन इसे नॉमिनेशन नहीं मिला। यह पहली बार नहीं है, जब कोई भारतीय फिल्म ऑस्कर जीतने से चूक गई। दीपिका पादुकोण ने इस हार पर खेद जताते हुए कहा है कि किसी अच्छी इंडियन फिल्म को ऑस्कर की रेस से बाहर कर देना पली बार नहीं हुआ है। भारतीय सिनेमा और भारतीय टैलेंट के साथ यह ‘नाइंसाफी’ बार-बार, कई बार हुआ है।
पेरिस में हैं दीपिका, शेयर किया वीडियो – दीपिका पादुकोण पेरिस में फैशन ब्रांड ‘लुई वुइटन’ एक शो में हिस्सा लेने पहुंची हैं। रविवार, 23 मार्च की शाम को उन्होंने शो के लिए तैयार होते हुए अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया। इसमें उन्होंने ऑस्कर अवॉर्ड्स के बारे में बात की। याद दिलाया कि साल 2023 में एसएस राजामौली की फिल्म RRR के ‘नाटू नाटू’ को ऐतिहासिक जीत मिली थी।
दीपिका ने कहा- भारतीय फिल्मों को कई बार वंचित रखा गया – वीडियो में दीपिका पादुकोण कहती हैं कि इस साल के ऑस्कर 2025 में उन्हें बेस्ट एक्टर के लिए एड्रियन ब्रॉडी की जीत पर खुशी हुई। ‘द ब्रूटलिस्ट’ में एक्टर के काम की दीपिका ने खूब तारीफ की। इसी पर बात करते हुए वह आगे कहती हैं, ‘भारतीय फिल्मों को कई बार ऑस्कर से वंचित किया गया है। एक नहीं, बल्कि कई बेहतरीन और योग्य फिल्मों को नजरअंदाज किया गया है।’
Home / Entertainment / दीपिका पादुकोण ने Oscars को लगाई ‘नाइंसाफी’ पर लताड़, जानबूझकर भारतीय फिल्मों और टैलेंट को नहीं मिलता अवॉर्ड?