
मुंबईः फिल्म पद्मावत को लेकर चर्चा में रहने वाली बॉलीवुड एक्ट्रैस दीपिका पादुकोण अब अपने एक बयान की वजह से भी चर्चा में आ गई हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा है कि वह अपनी शादी में एक्ट्रैस कैटरीना कैफ को इंवाइट नहीं करेंगी। दीपिका ने यह बात एक टीवी शो के दौरान कही।
दरअसल, दीपिका पिछले दिनों अपनी बहन अनीशा पादुकोण के साथ एक चैट शो बीएफएफ में गई थीं। वहां एक सेगमेंट के दौरान जब शो की होस्ट नेहा धूपिया ने उनसे सवाल किया कि क्या उनकी शादी की मेहमान सूची में कटरीना का नाम होगा, तो दीपिका ने सपाट ढंग से ना कह दिया।
वैसे भी, दीपिका और कटरीना की कैट फाइट किसी से छिपी नहीं है। अभिनेता रणबीर कपूर की इन दोनों पूर्व प्रेमिकाओं के बीच खटपट की खबरें अक्सर आती रही हैं। यहां तक कि कुछ वक्त पहले दीपिका ने रणबीर को कटरीना से शादी ना करने तक की सलाह दे डाली थी।
दीपिका और कैटरीना कैफ के बीच हमेशा से कैट फाइट की खबरें आती रही हैं। इसकी वजह एक्टर रणबीर कपूर हैं। माना जाता है कि दीपिका और रणबीर के बीच आई दरार की वजह कैटरीना ही थीं। इस वजह से ये दोनों एक्ट्रैस एक दूसरे को पसंद नहीं करती हैं।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website