Friday , June 2 2023 6:40 PM
Home / News / दिल्ली: राष्ट्रगान के दौरान खड़ी नहीं हुई जर्मनी की चांसलर मर्केल, ये थी वजह

दिल्ली: राष्ट्रगान के दौरान खड़ी नहीं हुई जर्मनी की चांसलर मर्केल, ये थी वजह


भारत की दो दिवसीय यात्रा पर आईं जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल का शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में स्वागत किया। स्वागत समारोह में दोनों देशों का राष्ट्रगान बजने के दौरान चांसलर एंजेला मर्केल बैठी रहीं। दरअसल मर्केल के दौरे से एक दिन पहले जर्मनी ने स्वास्थ्य संबंधी समस्या के चलते उन्हें बैठने की अनुमति देने को कहा था। चांसलर मर्केल को बिना सहायता के खड़े होने में कठिनाई होती है। हाल में उन्हें देश और विदेश में ऐसे स्वागत समारोहों के दौरान बैठे हुए देखा गया है जिनमें खड़े होने की आम तौर पर जरूरत होती है। आसे में उनको राष्ट्रगान से संबंधित व्यवस्था के कुछ प्रावधानों के आधार पर छूट दी गई।

राष्ट्रगान बजने के दौरान खड़े होने के नियम
राष्ट्रगान जब गाया या बजाया जा रहा हो तो हमेशा सावधान की मुद्रा में खड़े होने का नियम है। राष्ट्रगान का उच्चारण सही हो तथा इसे 52 सेकंड की अवधि में ही गाया जाए। संक्षिप्त वर्जन 20 सेकंड में गाया जा सकता है। जब भी राष्ट्रगान बजाया जाए तो अन्य कोई इसमें परेशानी न डाले। कोई अन्य संगीत या शोरगुल नहीं होना चाहिए। गृह मंत्रालय ने मई 2017 में सुप्रीम कोर्ट को खत लिखा था और स्पष्ट किया था कि किस आधार पर किन श्रेणियों के व्यक्तियों को राष्ट्रगान के समय खड़े होने से छूट दी गई है।
इनको छूट

दिव्यांग व्यक्ति को
ऑस्टिज्म से पीड़ित
सेरेब्रल पाल्सी से पीड़ित
मानसिक बीमार व्यक्ति को
मूक बधिर
मल्टीपल अक्षमता
पार्किंसंस, मल्टीपल सेलेरोसिस
मस्कुलर डिस्ट्राफी

About indianz xpress

Pin It on Pinterest

Share This