
सिडनी विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों की ओर से अनावश्यक रूप से हिंदू धर्म का अपमान और तुच्छीकरण किए जाने पर हिंदुओं ने विश्वविद्यालय से माफी की मांग की है।
यूनिवर्सल सोसायटी आफ हिंदू नेवादा (अमरीका) के अध्यक्ष राजन जेड ने कहा कि यह सार्वजनिक अनुसंधान विश्वविद्यालय के समाचार पत्र के लिए अत्यधिक अनुचित और असंवेदनशील था जिसने लगभग 1.2 बिलियन अनुयायियों और एक समृद्ध दार्शनिक विचार के साथ दुनिया के सबसे पुराने और तीसरे सबसे बड़े धर्म हिंदू धर्म का अपमान किया।
उन्होंने विश्वविद्यालय के चांसलर बेलिंडा हचिंसन और कुलपति माइकल स्पेंस से हिंदू समुदाय को औपचारिक माफी देने का आग्रह किया और छात्र अखबार ‘होनी सोइट’ में छपे आपत्तिजनक लेख को वैबसाइट से हटाने की मांग की।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website