Thursday , December 25 2025 8:17 AM
Home / News / अफगानिस्तान में बुनियादी सुविधाओं की मांग करना भी गुनाह, पानी-बिजली के लिए आवाज उठाने पर पुलिस ने मारी गोली

अफगानिस्तान में बुनियादी सुविधाओं की मांग करना भी गुनाह, पानी-बिजली के लिए आवाज उठाने पर पुलिस ने मारी गोली

उत्तरी अफगानिस्तान में स्वच्छ पानी और बिजली की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों पर सुरक्षा बलों ने मंगलवार को गोली चला दी। इस गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 42 अन्य जख्मी हो गए। प्रदर्शनकारियों के अनुसार, कई घायलों की हालत नाजुक है, जिससे मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है। प्रांतीय अधिकारियों ने इस मामले पर कुछ भी बोलने से इनकार किया है। वहीं, पुलिस का दावा है कि उनकी ओर से गोली नहीं चलाई गई है।
रिपोर्ट के अनुसार, अफगानिस्तान के फैजाबाद शहर में बदख्शान प्रांत के गवर्नर के दफ्तर के बाहर साफ पानी के वास्ते प्रदर्शन के लिए करीब 200 लोग जमा हुए थे। ये लोग एक नए बिजली संयंत्र के उद्घाटन के फौरन बाद पहुंचे। प्रदर्शनकारी सीबगतुल्लाह अंदेशमंद ने कहा कि हम चाहते थे कि गवर्नर मोहम्मद जकारिया सौदा उनकी मांगों पर प्रतिक्रिया दें लेकिन उनके दफ्तर पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने उनपर गोलीबारी कर दी।
प्रांतीय अस्पताल के चिकित्सा निदेशक शफीकुल्लाह हमदर्द ने कहा कि तीन लोगों की मौत हुई है और 42 अन्य जख्मी हुए हैं। गवर्नर के दफ्तर ने टिप्पणी के लिए संपर्क किए जाने पर कोई जवाब नहीं दिया। प्रांतीय पुलिस प्रवक्ता सनाउल्लाह रोहन ने कहा कि गवर्नर के सुरक्षा कर्मियों ने प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाई है न कि पुलिस ने।
उधर तालिबान ने भी फैजाबाद में हुई फायरिंग पर नाराजगी का इजहार किया है। माना जा रहा है कि अगर तालिबान इस गोलीबारी के खिलाफ हमला करता है तो इससे इलाके में कानून व्यवस्था और बदतर हो जाएगी। अफगानिस्तान से अमेरिकी और ब्रिटिश फौज की वापसी के ऐलान के बाद से ही तालिबान ज्यादा सक्रिय हो गया है। वह लोगों के मन में अपने लिए फिर से हमदर्दी पैैदा कर सत्ता पर काबिज होने की तैयारी भी कर रहा है।