
अमेरिकी गायिका एवं गीतकार डेमी लोवेटो ने दाहिने हाथ की छोटी उंगली में नया टैटू गुदवाया है। डेमी (25) ने अपने शरीर के कई हिस्सों पर टैटू गुदवा रखे हैं।
‘पीपुल डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के अनुसार, डेमी ने दाहिने हाथ की छोटी उंगली में ‘फ्री’ शब्द का टैटू गुदवाया है।
डेमी ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा कि जिसमें वह अपनी उंगली पर बने टैटू को दिखा रही हैं और डेमी ने इसके कैप्शन में लिखा ‘22 जून 2018’, संभवत: इससे उनका मतलब है कि इसी दिन उन्होंने टैटू गुदवाया है।
डेमी ने एक सामूहिक तस्वीर भी साझा की जिसमें उनकी टीम के सदस्यों ने एकजुटता दिखाते हुए अपनी-अपनी उंगलियों पर टैटू गुदवा रखे हैं।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website